For those who love someone and want to express their love to the world.

Monday, February 11, 2008

जिंदगी

जिंदगी तो सभी जीते हैं
मगर जो कुछ कर-गुज़रते हैं
वही चुनिंदा होते हैं
जिंदगी की नेमत तो
बस मिलती है एक बार
इसे हंसी, ख़ुशी से गुजार दो
दूध का क़र्ज़ उतार दो
कोई झुक जाता है,
रूक जाता है कोई
पर जो आगे बढ़ते जाता है
वही सितारों से भरी
बुलंदी को पाता है
सुना है बड़ी शिद्दत से मिलता है
जीने का एक अनमोल अवसर
तो क्यों ना इसका लाभ उठाएं
अपने नाम को सदा के लिए
अमर कर जाएँ
होती है जिंदगी हर किसी की अपनी
इसे है जीना अपने ढंग से
हमें न बदल पाए ये दुनिया
बल्कि हम ही सजायें उसे
अपने रंग से

अमित सागर
प्रथम इतिहास (प्रतिष्ठा)
दोस्त और दोस्ती

मैंने भी दोस्ती की है
दोस्त मुझे भी मिले हैं
खुशनसीब हूँ

इसलिए जिंदगी में मेरी
दोस्ती के फूल खिले हैं

बहुत वक़्त गुज़रता है
दोस्तों के साथ

हर दिन हर रात
इस कदर करीब हैं कि
होती है बस उनकी बात

कभी वो रुठते हैं
कभी मैं रूठता हूँ
कभी वो मनाते हैं
कभी मैं मनाता हूँ
दोस्ती से ही
ज़िंदगी के हर पल
को जगमगाता हूँ


जब कभी वो दूर होते हैं
तो याद बहुत करता हूँ
इस लिए दोस्तों की दूरी से
बहुत डरता हूँ

जब कभी मुसीबत है आती
मुश्किलों से सामना होता है
तो एक पूकार पे वो
दौड़े चले आते हैं
मुझसे पहले वो
मेरी मुश्किलों को
अपना सीना दिखाते हैं

इसलिए तो नाज़ उनपर
करता हूँ
फक्र है कि वो
ऐसे दोस्त हैं
ऐसी दोस्ती है
उनकी दोस्ती से ही
तो ये जिंदगी है

अमित सागर
प्रथम इतिहास(प्रतिष्ठा)

lock

Text selection Lock by Hindi Blog Tips

About Me

My photo
New Delhi, New Delhi, India
I am Amit Sagar living presently in New Delhi originally from Patna.